गेंहू को लगी आग फसल जलकर राख किसानो ने माँगा मुआवजा

0

कुराली:   स्थानीय शहर के नजदीकी गांव अंधहेडी के खेतो में आग लगने से गेहूं की पकी फसल जल कर राख होने की घटना सामने आयी है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीडित किसान मुलांगर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह ,परमीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह,अमरीक सिंह पुत्र जगविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार को तकरीबन 10 वजे यह घटना खेतो में लगे बिजली के खम्बे की तारो का शॉट सर्कट होने की वजह से हुई । आग को बुझाने के लिए गांव वासियो ने ट्रैक्टरो की मदद से आग लगी जगह के चारो और जमीन को खोद दिया ताकि आग से साथ वाले खेत के गेहूं की खडी फसल को जलने से बचाया जा सके। मौके पर शिअद अमृतसर के जिला प्रधान हरमेश बडौदी ने घटना की सुचना फायर बिर्गेड को दी,लेकिन जब तक फायर बिर्गेड पहुची तब तक उक्त किसानो की पूरी फसल जल कर राख बन चुकी थी। इस हादसे में किसानो की तकरीबन 3 किले फसल जल कर बर्बाद हो गई। पीडित किसानो ने सरकार से इस हादसे के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों को गेहू की फसल की कटाई दौरान खेत-खलिहान में भी विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि प्राकृतिक संकट से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इस मौके जुझार सिंह,जसवीर सिंह,हरनेक सिंह,हरप्रीत सिंह आदि ने आग बुझाने में मदद की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed