यूथ आफ पंजाब ने गोल्ड विजेता कैप्टन अनुप्रीत का किया सम्मान ,सीनियर कांग्रेसी नेता चैडियां की है पुत्री
कुराली: स्थानीय शहर कुराली में यूथ आफ पंजाब की तरफ से इंडिया की डयू बाल में गोल्ड मैडल विजेता खिलाडी अनुप्रीत कौर का कुराली पहुँचने पर सम्मान किया गया। यह डयू बाल आल ओपन प्रतियोगिता मालदीव में करवाई गयी थी। इस प्रतियोगिता में आल इंडिया टीम में केवल दो खिलाडी पंजाब से चुने गए थे और इस प्रतियोगिता में टीम की कप्तान कांग्रेसी नेता जैलदार सतविंदर सिंह की सपुत्री अनुप्रीत कौर थी। अनुप्रीत कौर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए बैस्ट पलेयर का खिताब भी हासिल किया है। अनुप्रीत ने पहले भी खेल प्रतियोग्यता में भाग लेकर परिवार का और पुरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस मौके अनुप्रीत कौर को यूथ आफ पंजाब संस्था की ओर से सम्मान चिन्ह दे सरोपा डाल सम्मानित किया गया। इस मौके यूथ आफ पंजाब के चेयरमैन परमदीप सिंह बैदवान ने कहा कि हमें अनुप्रीत कौर जैसी बच्चियों पर गर्व है जिनकी बदौलत माता पिता और इलाके का नाम रौशन होता है बैदवान ने कहा कि हमारी संस्था हमेशा होनहार बच्चों के साथ जुडी रहती है तांकि बच्चे अलग अलग कामो को और भी मेहनत से पूरा कर अपने अभिवावको का नाम रोशन करे । इस मौके अनूप्रीत के पिता स जैलदार सतविन्दर सिंह चैडिया ने यूथ आफ पंजाब के सभी अधिकारियों का सम्मान करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके अनूप्रीत कौर के पिता जैलदार सतविन्दर सिंह चैडिया, दादी अजमेर कौर एवं यूथ आफ पंजाब के प्रधान रमांकात कालिया,उप प्रधान बब्बू मोहाली, सरपंच जगी धनोआ, जनरल सचिव लक्की कलसी, मशहूर गायक इंद्रा ढिल्लों, बब्बू कुराली, शरनदीप सिंह चकला आदि उपस्थित थे।