सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन चुनाव में राजेंद्र सिंह नारंग गुट की हुई जीत. जीत के लिए पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चन्नी की रही अहम भूमिका
पांवटा साहिब:
सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनावी दंगल में राजेंद्र सिंह नारंग ने वर्तमान प्रधान बलजीत सिंह नागरा को कड़ी चुनौती देते हुए 92 मतों से पराजित किया उप प्रधान के उम्मीदवार बलविंदर सिंह बिंदर ने 3 मतों से अजमेर सिंह भूरा को, सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार नागरा पैनल के कुलदीप खंडूजा ने 34 मतों से नारंग पैनल के विजय कुमार को, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रेशम कुमार ने 86 मतों से भूपेंद्र सिंह को, व अड्डा इंचार्ज पद के उम्मीदवार सरवन सिंह सैनी ने नागरा पैनल के धनी राम को 166 मतों की करारी शिकस्त देते हुए ट्रक यूनियन संग्राम 2019 में अपनी विजय का पताका फहरा दिया
नागरा पैनल के एकमात्र सदस्य कुलदीप खंडूजा ही अपनी साख बचाने में कामयाब रहे सूत्रों के मुताबिक ट्रक यूनियन के संग्राम में हिमाचल यूथ ब्रिगेड ने अहम भूमिका निभाई है
हिमाचल के प्रधान इंद्रजीत सिंह मीका ने प्रधान राजेंद्र सिंह नारंग समेत समस्त पदाधिकारियों सदस्यों को बधाई दी|