पंजाबअप न्यूज़ मे लग्गी खबर ने दिखाया रंग, मैडम गरचा ने  कांग्रेसी उम्मीदवार तिवारी को वोट डालने की अपील की 

0

जैंतीमाजरी मंदिर में माथा टेक मुनीष तिवारी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
कैप्टन अमरिन्दर सिंह के मिशन-13 के अंतर्गत सभी वर्कर और समर्थक मिल कर करेंगे काम : गरचा
कुराली/जगदीश सिंह :बीते दिन पंजाबअप न्यूज़ में कई राजनीतिक नेताओ के बारे में खबर प्रकाशित की गयी थी कि नाराज नेता किस पार्टी या किस उमीदवार के पक्ष में वोट करने को कहते है । खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की पूर्व ओ.एस.डी. और विधान सभा हल्का खरड़ में अपने बड़े राजनैतिक कद्द के साथ प्रसिद्ध मैडम लखविन्दर कौर गरचा ने लोक सभा चुनाव के लिए अपने राजनीतिक पत्ते खोल ही दिए हैं उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार मुनीष तिवारी की जीत को यकीनी बनाने का कदम उठाया है और अपने समर्थकों में नया जोश भरना शुरू कर दिया है। मैडम गरचा द्वारा यह फैसला अपने समर्थकों के साथ लोक सभा चुनाव संबंधी की गई विशेष मीटिंग में लिया। कल मंगलवार को मैडम गरचा अपने समर्थकों के साथ हल्का खरड़ के अलग अलग प्रमुख धार्मिक स्थानों पर माथा टेक कर चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। यह खुलासा मैडम गरचा ने आज अपने समर्थकों के साथ की मीटिंग दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मैडम गरचा ने स्पष्ट किया कि वे पुराने कांग्रेसी हैं और उन्होंने पार्टी की हाईकमांड के आदेश और आशीर्वाद उपरांत यह फैसला लिया है कि सभी मिल कर इस लोक सभा चुनाव के लिए दिन रात एक कर दें और घर-घर जा कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाते हुए कांग्रेसी उम्मीदवार की जीत को यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के हाथ मजबूत करने तथा उनके ‘मिशन-13’ की प्राप्ति के लिए सभी मिल कर काम करें ताकि पंजाब में से 13 की 13 सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों की जीत में अपना योगदान दिया जा सके और केन्द्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में हल्का खरड़ का भी विशेष योगदान हो सके। मैडम गरचा ने कहा कि वे मंगलवार को सुबह जैंतीमाजरी मंदिर में माथा टेकने उपरांत माणकपुर शरीफ में पीर की दरगाह पर, ब्लाक माजरी स्थित गुरुद्वारा गढ़ी साहिब में,कुराली स्थित बाबा गोसाईंआणा मंदिर और नदी पार वाले स्वामी जी की कुटिया में हल्के के अलग अलग क्षेत्रों से अपने समर्थकों को साथ ले कर माथा टेकने जाएंगे और लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेसी उम्मीदवार मुनीष तिवारी की जीत को यकीनी बनाने के लिए आशीर्वाद लेंगे। मीटिंग में उपस्थित मैडम गरचा के समर्थकों में मनजीत सिंह कंबोज, प्रितपाल सिंह ढिल्लों, प्रवोध जोशी, गुरिन्दर सिंह मुंधों संगतियां आदि ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की हाईकमांड के आदेशों मुताबिक मैडम गरचा द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं और वे आज से ही मैडम गरचा की अगुआई में कांग्रेसी उम्मीदवार मुनीष तिवारी की जीत को यकीनी बनाने के लिए चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। इस मौके हरजीत सिंह गंजा, रवीन्द्र सिंह रवि पैंतपुर, बलबीर सिंह चन्दों, मुहंमद सदीक चाहड़माजरा, पीटर मसीह, राजेश राठौर, विपन कुमार पूर्व एम.सी., अमित गौतम, विशाल बट्टू खरड़, सतबीर सिंह, अशोक कोहली, सरबजीत सिंह टोडरमाजरा सरपंच, गुरमेल सिंह पूर्व सरपंच बूथगढ़, जसवीर कौर गुन्नोंमाजरा, बिट्टू पड़ौल, जसपाल सिंह ऐस.सी सैल, रणधीर सिंह बैंक वाला, चरणजीत सिंह मूंधो संगतिया, विक्की चनालो, जग्गी हसनपुर , राजेश राणा पूर्व सरपंच तोगां, परमिन्दर सिंह टोनी माणकपुर शरीफ, विनोद माणकपुर शरीफ, ज्ञान सिंह बाजवा, कुलदीप सिंह सरपंच सलामतपुर, हरविन्दर सिंह सरपंच मजात आदि भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed