गार्डन वैली स्कूल का शानदार परिणाम केक काट जाहिर की खुशी
कुराली/जगदीश सिंह: गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल, मोरिंडा के दसवीं कक्षा के छात्रों ने 10 वीं कक्षा में शानदार परिणाम दिखाते हुए स्कूल व् अपने अभिवावको का नाम रोशन किया है। स्कूल का परिणाम अच्छा रहने पर स्कूल में आज केक काट खुशी जाहिर की गयी। स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका संधू ने इस उपलब्धि के लिए माता-पिता और शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए बताया कि 10 वी सीबीएसई कक्षा के नतीजों में मुस्कान शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक, हिमांशु गुप्ता ने 92.8 प्रतिशत, पुनीत कौर ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 36 छात्रों में से अठारह छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। इस मौके हौनाहर छात्रों को मुँह मीठा करवा उन्हें सम्मानित भी किया गया।