हल्का खरड में गिल द्वारा चंदूमाजरा के पक्ष में लगातार मीटिंगे जारी
जगदीश सिंह कुराली: लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब में शिअद हल्का खरड इंचार्ज राणा रंजीत सिंह गिल की और से लगातार गाँवो,शहरों में मीटिंगे कर प्रो चंदूमाजरा के पक्ष में वोट मांगे जा रहे है । कुछ ही समय में हल्का खरड में अपनी मजबूत पहचान बना चुके राणा गिल के साथ आज क्षेत्र के लोग कंधे से कंधा मिला चल रहे है। इस समय लोक सभा हल्का खरड में राणा गिल ने पूरी तरह से कमान भी कस ली है और उनकी टीम अपने अपने क्षेत्रों में काम कर चंदूमाजरा को इस सीट से विजेता बनाने के लिए काम कर रहे है। इस बाबत राणा गिल ने पत्रकारों से विशेष वार्तालाप में कहा कि इस सीट से प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा ही विजेता बनेगे क्योकि वह हल्के में रहते है और उनके द्वारा किये काम बोलते है। उन्हें कहा कि पंजाब के लोग सूझवान है इस लिए उन्हें पता है कि इस मुकाबले में अगर इस सीट पर अकाली भाजपा उमीदवार विजेता बनता है तो प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के हाथो में मजबूती आयेगी। उन्होंने लोगो से अपील की कि इस बार तकडी के निशान पर मोहर लगा प्रो चंदूमाजरा को विजेता बनाए