वोटर को वोट के अधिकार के महत्व को समझना जरूरी : एडवोकेट भंगू

0

जगदीश सिंह कुराली : समाज सेवीं एडवोकेट सवीतोज सिंह भंगू ने पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान वोट के महत्व के बारे में पत्रकारों से विचार सांझे करते हुए कहा कि हर वोटर को अपने वोट अधिकार के महत्व को समझना चाहिए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर एक वोटर की बराबर की भागीदारी होती है और हर एक को अपने वोट के हक का इस्तेमाल बिना किसी डर भय या लालच को त्याग कर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटर अपनी वोट का प्रयोग जरूर करे। यदि आप अपने वोट के अधिकार का प्रयोग नहीं करते तो इस से लोकतंत्र को बहुत बडा नुक्सान होता है और सही उमीदवारो का चयन नहीं हो पाता और आप अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करते वक्त जाति, धर्म,नशे और पैसो के लालच से दूर रह कर अपने इस अधिकार का प्रयोग करे। यदि आप शराब या किसी ओर नशे या पैसे के लालच में वोट डालते हो तो यह देश के साथ ही धोखा नहीं बल्कि आप अपने आप के साथ भी धोखा कर रहे है। उन्होंने कहा कि वोट डालते वक्त आप उम्मीदवार की काबलीयत का ध्यान जरूर रखे,जो संसद में जा कर आपकी समस्याओं के बारे बात कर सके, बाकी परखे हुए उम्मीदवार को दोबारा न परखे, उम्मीदवारों के बहकावे में न आये, बहानों और झूठे वायदों से बचते हुए अपनी वोट का सही प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि लोग मर्जी अनुसार अपने पसन्दीदा उम्मीदवार को वोटों डाले जिससे आने वाले समय में व: उमीदवार विजेता बन अपने क्षेत्र का विकास करवा लोगो के सपने पुरे कर सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed