घर से लापता हुआ बच्चा पुलिस ने 1 घंटे में ढूंढा

सिटी पुलिस हरमोल को उसके परिवार को सौंपते हुए।
कुराली/जगदीश सिंह :स्थानीय शहर की सिटी पुलिस को एक शिकायत तरनजीत सिंह निवासी चनालो ने सुबह 9 बजे के करीब दी जिसमे उन्होंने लिखा था कि उनका बेटा हरमोल सिंह (9) बीमार होने के कारण स्कूल नहीं गया और घर था और जब उसके पिता उसे डाँक्टर के दिखाने के लिए लेज ाने लगे तो उसे काफी ढूंढा पर वह धर नहीं मिला एसएचओ सिटी मैडम संदीप कौर ने तुरंत कारवाई करते हुए एक टीम गठित की और पुलिस ने एक घंटे बाद ही हरमोल को गांव दुसरना के गुरुद्वारा साहिब के बाहर से ढूंढ लिया। हरमोल ने बताया कि वह चनालो मंदिर के पास खडा था उसे नहीं पता कि वह कैसे वहां से गांव दुसरना पहुंचा।