पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय राजीव गाँधी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित करते कांग्रेसी नेतगण।
कुराली/जगदीश सिंह :भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर देश भर में उन्हें याद किया गया । चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में सचिव पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी राकेश कालिया और कमलजीत चावला प्रदेश चेयरमैन पब्लिक को ऑर्डिनेशन सैल ने स्वर्गिय राजीव गांधी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके कालिया ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 28वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि देश कभी भी राजीव गांधी जी की शहादत को भुला नहीं सकता। बतादें कि राजीव गांधी 1984 में उस समय की प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद देश के प्रधानमंत्री बने थे 21 मई 1991 को तमिलनाडु के पेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी शहीद हो गए थे इस घटना को लिट्टे आतंकियों ने अंजाम दिया था।