‘आप’ ने मान की जीत पर बांटे लड्डू

आम आदमी पार्टी के वालंटियर भगवंत मान की जीत पर लड्डू बांटते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : आम आदमी पार्टी ने संगरूर से आम आदमी पार्टी के प्रधान भगवंत मान की जीत पर लड्डू बाँट खुशी जाहिर की। पूर्व हल्का खरड कन्वीनर हरजीत सिंह बंटी,सुरजीत मजातडी,कुलवंत गिल ने भगवंत मान की जीत पर एक दूसरे को लड्डू खिला खुशी जाहिर की।