तिवारी की जीत पर जताई खुशी

तिवारी के विजेता घोषित होने पर एक दूसरे का मुँह मीठा करवाते हुए यूथ कांग्रेसी।
जगदीश सिंह कुराली : पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग के सपुत्र यादविंदर सिंह बन्नी कंग,रोमी कंग,यूथ शहरी प्रधान रमाकांत कालिया,जीती पडियाला,कमलजीत अरोडा मुल्लांपुर ने लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर से कांग्रेस के उमीदवार मनीष तिवारी की जीत पर जश्न मानते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा करवा खुशी जाहिर की।