भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोदी सरकार बनने की खुशी में बांटे लड्डू

सब्जी मंडी में लड्डू बाँट खशी जाहिर करते बीजेपी कार्यकर्ता।
जगदीश सिंह कुराली : शहर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए शहर के सब्जी मंडी में लड्डू बाँट ढोल बजा खुशी जाहिर की इस मौके मंडल प्रधान तरसेम भगीरथ,अनिल पराशर,राणा हरमेश सिंह,पार्षद लखबीर सिंह लकी,पार्षद भानु प्रताप,राकेश अगरवाल,मास्टर हरचरण सिंह,हरमिंदर सिंह काला,रामदेव बंसल,पार्षद परमजीत सिंह पम्मी,विनोद गुप्ता दिनेश जोशी, सुनील चिगल,भोला नाथ भाटिया,प्रकाश चंद,हरजीत धीमान आदि हाजिर थे उन्हेंोने कहा कि यह जीत मोदी जी द्वारा किये गए कामो की जीत है।