कांग्रेसी वर्करों ने तिवारी की जीत पर ढोल बजा बांटे लड्डू

तिवारी की जीत पर लड्डू बाँट खुशी जाहिर करते कांग्रेसी वर्कर।

जगदीश सिंह कुराली :  शहर के सीनियर कांग्रेसी वर्करों ने एकत्र हो शहर की सब्जी मंडी में कांग्रेसी उमीदवार मनीष तिवारी की जीत पर ढोल बजा खुशी जाहिर करते हुए लड्डू बांटे । इस मौके हाजिर पंजाब सचिव राकेश कालिया,पब्लिक को ऑर्डिनेशन सैल चेयरमैन कमलजीत चावला,पूर्व नगर कौंसिल प्रधान जसविंदर गोल्डी ,पंकज गोयल,हिमांशु धीमान,विशाल राणा योगी,शशि भूषण शास्त्री,राजेश कुमार,गुरदीप सिंह,नीटा चावला,गोरु दीक्षित,राज कुमार बग्गा,पवन सिंगला, मैडम परमजीत कौर,मोनिका सूद,कांता शर्मा,मैडम मानसी आदि ने लड्डू बाँट कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके हाजिर कांग्रेसी वर्करों ने बताया कि इस सीट से मनीष तिवारी विजेता बने है और उनके द्वारा जनता से किये सभी वादों को पूरा किया जायेगा उन्होंने कहा कि बेशक देश में बीजेपी की सरकार बनी है पर उसके लिए काफी हद तक वोटिंग मशीनों से छेडछाड करने के इल्जाम भी कई नेता लगा रहे है । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार से मिलकर सभी कांग्रेसी सांसद अपने अपने हलकों में विकास करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *