यूथ क्लब ने शहीद करतार सिंह सराभा का 123 वां जन्मदिन मनाया

‘प्रभ आसरा’ संस्था में केक काट शहीद करतार सिंह सराभा का जन्मदिन मानते हुए क्लब के सदस्य।
जगदीश सिंह कुराली : 19 वर्ष की आयु में देश की आजादी में आहुति देने वाले शहीद करतार सिंह सराभा का जन्मदिन युथ वेलफेयर एंड स्पोर्ट्स क्लब रजि बनमाजरा की ओर से ‘प्रभ आसरा’ में पहुँच बेसहारा नागरिको के साथ मिलकर मनाया गया । इस मौके क्लब के सरपरस्त निर्मल सिंह बनमाजरा व् क्लब प्रधान कुलवीर सिंह ने शहीद की फोटो को सजाया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। निर्मल सिंह बनमाजरा ने बताया कि शहीद करतार सिंह सराभा छोटी आयु में देश ले लिए बडी कुर्बानी दे गए। जिसको हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा क्लब समय-समय पर मानवता के हित के लिए काम करता है। शहीद के 123 जन्मदिन पर पंजाबियों को उनके दिखाएं रास्तों पर चलना चाहिए। इस मौके उन्होंने ‘प्रभ आसरा’ में रह रहे बेसहारा नागरिको के साथ मिलकर केक काटा । इस मौके ‘प्रभ आसरा’ संस्था के मुख्य सेवादार भाई शमशेर सिंह पडियाला ने कहा कि ’प्रभ आसरा’ में पहुँच जब भी कोई संस्था बेसहारा नागरिको के साथ कोई जन्मदिन,कोर्इ खुशी का त्यौहार मिलकर मनाते है तो उन लोगो को भी लगता है कि इस समाज में आज भी उनका कोई है । इस मौके समाजसेवी सतिंदर सिंह,रणबीर सिंह पंच बरोली,जसविंदर कोहली,अभिषेक शर्मा,हरपिंदर राणा आदि हाजिर थे।