शहर में चोरो का आतंक,सप्ताह में कई जगह हो चुकी चोरी की वारदाते

गौतम बेकरी के मालिक कशिश गौतम गल्ले में से चुराई नकदी के बारे में जानकारी देते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : शहर में एक सप्ताह से लगातार चोर गिरोह सरगर्म है बीते दिन भी कुछ दुकानों के ताले तोड चोर दुकान में रखा सामान चुरा ले गए थे बीती रात भी शहर के मेन बस स्टेंड पर स्थित 3 दुकानों के ताले तोड चोरो ने दो दुकानो मे से नकदी पर हाथ साफ किया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक बाबा फरीद एग्रो,त्याल करियाना स्टोर,न्यू गौतम बेकरी के ताले तोड चोरो ने समान और नकदी पर हाथ साफ किया है गौतम बेकरी के मालिक कशिश गौतम ने बताया कि वह रोज की तरह देर रात दुकान बंद कर घर चले गए थे जब उन्होंने सुबह दुकान पर आकर देखा तो चोर दुकान पर लगे ताले तोड दुकान में रखी नकदी चुरा ले गए । उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने सिटी पुलिस को जानकारी दे दी है।
शहर में वाहन मालिक भी डर के सायं में
जिन लोगो के पास अपने वाहनों को खडे करने के लिए प्रयाप्त जगह नहीं है उन लोगो के मन में भी वाहन चोरी होने का डर बना हुआ है कि कही चोर उनके वाहन को चुरा न ले जाए। पिछले कुछ महीनो में भी शहर निवासियों के कई वाहनों पर चोर हाथ साफ कर चुके है ।
पुलिस सिटी के पास दिन में चोरी करते एक चोर को लोगो ने काबू कर किया पुलिस के हवाले :शहर में चोरो का आतंक दिन में भी बना हुआ है वही पुलिस सिटी के पास ही स्थित एक दूकानदार जब दुकान में सो रहा था तब उसका गल्ला एक वयक्ति पेचकस से तोड रहा था तभी दूकानदार को जब इसका आभास हुआ और उस ने शोर मचाया तो चोर ने एक्टिवा से भागने की कोशिश की। जिसे लोगो के सहयोग से मौके पर पकड पुलिस सिटी के हवाले कर दिया गया।