सिटी पुलिस ने चोरी के 3 मामलो में 3 आरोपियों को किया काबू

कुराली/जगदीश सिंह .सिटी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अलग अलग मामलो में गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ सिटी संदीप कौर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि दविन्दर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गाँव ढकेडियां फतेहगढ साहिब जो कि चोरी के बुलट मोटरसाईकल पर जाली नंबर लगा कर कुराली की और आ रहा है पुलिस ने मोरिंडा रोड पर निरकारी भवन मोड के पास नाकाबंदी दौरान आरोपी को चोरी के बुल्लट मोटर साईकल सहित काबू कर लिया है। इसी तरह दूसरे मामले में कुराली निवासी सन्नी गर्ग ने अपनी एक्टिवा चोरी होने बाबत पुलिस को दो दिन पहले सूचित किया था और पुलिस को आरोपी की पहचान भी बताई थी जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अमन दीप सिंह उर्फ काला निवासी धनोरी को चोरी की 2 एक्टिवा सहित काबू करने में सफलता हासिल की। वही तीसरे एक और मामले में रोपड रोड गुगा मैडी के पास से चोरी हुए मोटर साइकिल सहित सिटी पुलिस ने आरोपी महेश कुमार उर्फ काला निवासी वार्ड नंबर 5 कुराली को गिरफ्तर कर मामला दर्ज कियाहै। एसएचओ संदीप कौर ने बताया कि तीनो अलग अलग मुकदमो में आरोपियों को काबू कर मानयोग अदालत में पेश किया गया।