September 24, 2023

इस्तीफे देकर कांग्रेसी नेता कर रहे हे ड्रामा : चंदरशेखर

0
  1. जगदीश सिंह कुराली :  समाजसेवी चंदरशेखर ने पत्रकारों से विशेष वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता हार के बाद अस्तीफे दे ड्रामा कर रहे है। जब की उनकी पार्टी के सीनियर नेता उनके अस्तीफे नामंजूर कर रहे है। चंदरशेखर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेअगर कोई काम किया होता तो उनको जीत हासिल होती उन्होंने काम के नाम पर सिर्फ ड्रामा किया है।जिस कारण कांग्रेस के नेताओ को पुरे देश में करारी हार मिली और उनके प्रधानमंत्री के उमीदवार राहुल गाँधी अमेठी से,राजबब्बर यूपी से,पंजाब से सुनील जाखड हार गए । उन्हें कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार का दल है जिस से जनता का मोह अब भंग हो गया है उन्होंने नेताओ द्वारा दिए जा रहे इस्तीफा को नौटंकी बताया

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *