जीनियस स्कूल में करवाई गयी ताईकवांडो चैपियनशिप

0

जगदीश सिंह कुराली  :  जीनियस इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल बहरामपुर में करवाई जा रही दो दिनों ताईकवांडो चैंपियनशिप की समाप्ति हो गई। जिस में पूरे पंजाब के लगभग छह जिलों में से आए 131 खिलाडय़िों ने बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए कई मैडल अपने नाम किये। इन मुकाबलों से सम्बन्धित जानकारी देते हुए स्कूल कि प्रिंसिपल डा बिंदुशर्मा और प्रशिक्षक मनजिन्दर सिंह ने बताया कि अलग अलग जिलों में से आए इन खिलाडय़िों ने अपना बढिया प्रदर्शन करते हुए 61 सोनो के मैडल, 24 चाँदी और 23 तांबे के मैडल अपने नाम किये है । उन्होंने बताया कि इन में से सोने के मैडल जीतने वाले खिलाडियों ने लखनऊ में होने जा रही नेशनल ताईकवांडो चैंपियनशिप के लिए कुआलीफायी किया। इस चैंपियनशिप के समाप्ति मौके मुखय मेहमान के तौर पर बरिन्दर सिंह ढिल्लों (प्रधान कांग्रेस समिति रोपड), बीबी कमलजीत कौर मुखय सेवक गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी सोलखियां और चेयरमैन हरिन्दरपाल सिंह ने विशेष तौर पर हाजरी भरी। इस मौके आए हुए मुखय मेहमानों ने समूह खिलाडय़िों की हौसला अफजायी करते हुए इनामों की बाँट की। प्रिंसिपल डा. बिंदु शर्मा ने कहा कि इस चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए सतपाल सिंह रीहाल (जनरल सैक्ट्री पी.टी.ए),के.ऐस वालिया वाइस प्रधान पी.टी.ए, मनजिन्दर सिंह मुखय प्रशिक्षक समेत समूह स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। इस मौके स्कूल के मैनेजिंग डायरैक्टर भुपिन्दर सिंह, कुलवंत कौर, वाइस प्रिंसिपल पूनम डोगरा ने आए हुए समूह खिलाडय़िों का धन्यवाद किया। आखिर में प्रिंसिपल डा बिन्दुशर्मा ने समूह खिलाडय़िों को मुबारकबाद देते हुए स्कूल में अगले दिन की छुट्टी करने का ऐलान किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed