नशे की ओवर डोज़ से नौजवान की मौत

नैब सिंह की पुराणी फोटो
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर के पास के गांव बडाली में एक किसान की मोटर पर एक नौजवान युवक की लाश मिली है इस लाश के पास से एक सिरिंज भी पडी मिली है ।

ऐसे आशंका जताई जा रही है कि नशे की ओवरडोज के कारन युवक की मौत हुई । मृतक के माता और चाचा ने बताया कि मृतक युवक का नाम नैब सिंह (26) है और वह किसी दुकान पर लगा हुए था और नशा भी करता था जिस कारण इसे पहले भी नशा छुडाओ केंद्र में भर्ती करवाया गया था पर वहां से अकार भी इसने नशा करना नहीं छोडा सिंह भगवंत पूरा पुलिस ने लाश को कब्जे में ले करवाई शुरू कर दी है ।