फर्म सिरका ने बांटे 50 खिलाडियों को किटे

क्लब के स्टार खिलाडी को सम्मानित करते सिरका क्लब के सदस्य।
जगदीश सिंह कुराली: खालसा स्कूल कुराली में खालसा वेरियर्स फुटबॉल क्लब के सदस्यों की एक मीटिंग प्रिंसिपल सुपिंदर सिंह और सुरजीत सिंह बैंस की देख रेख में खालसा स्कूल में रखी गयी। इस मौके सुरजीत सिंह बैंस की फर्म सिरका वुड केटिंग इटली की और से 50 लडके व् लडकियों सभी खिलाडियों को खेल की कीटे बांटी गयी। इस मौके खिलाडियों के अभिवावक भी हाजिर थे। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तोर पर ए.के कौशल प्रधान डीएफए विशेष तोर पर उपस्थित हुए । इस मौके पर तेजपाल सिंह कुराली,वरिंदर सिंह डीपीए,मनमोहन सिंह रोपड,कोच सुरजीत सिंह,कोच बलबीर सिंह चावला,संजीव गोगना,अमरजीत सिंह गोगी,कोच बिंदर वर्मा,राजू वर्मा आदि भी हाजिर रहे । इस मौके स्कूल के विद्यार्थी जोकि पुणे फुटबॉल क्लब में स्टार खिलाडी रहे उनका विशेष सम्मान भी किया गया।