लोक सभा चुनाव उपरांत बीबी गरचा ने जैयंती माजरी मंदिर में माथा टेक कर किया शुकराना

0

बीबी लखविन्द्र कौर गरचा लोक सभा चुनाव उपरांत हल्का खरड़ के गांव जैयंती माजरी स्थित माता के मंदिर में माथा टेक कर मां का शुकराना अदा करते हुए।

बीबी लखविन्द्र कौर गरचा

जगदीश सिंह कुराली : मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्द्र सिंह की पूर्व ओ.एस.डी. बीबी लखविन्द्र कौर गरचा ने लोक सभा चुनाव उपरांत हल्का खरड़ के गांव जैयंती माजरी स्थित माता के मंदिर में माथा टेक कर मां का शुकराना किया। मंदिर के पुजारी द्वारा बीबी गरचा का मंदिर पहुंचने पर विशेष सम्मान भी किया गया। मंदिर में माथा टेकने उपरांत सरपंच भाग की अगुआई में एकत्र हुए लोगों से बातचीत करते हुए बीबी गरचा ने कहा कि वे हल्का खरड़ के सूझवान वोटरों के धन्यवादी हैं जिन्होंने उनके कहने मुताबिक लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री मुनीष तिवाड़ी के पक्ष में मतदान करके उन्हें चुनाव जिताने में अपना योगदान दिया। बीबी गरचा ने कहा उन्होंने श्री तिवाड़ी के पक्ष में चुनाव प्रचार मुहिंम भी जैयंति माता मंदिर में माथा टेकने उपरांत ही शुरू की थी तथा अब हल्का खरड़ में धन्यवादी मुहिंम भी इसी मंदिर में माथा टेक कर शुरू करने जा रहे हैं। हल्का खरड़ के विकास बारे बातचीत करते हुए बीबी गरचा ने कहा कि वे हल्के के विकास के लिए पहले भी प्रयासरित रहे हैं तथा बहुत से कार्य उन्होंने अपने प्रयासों से करवाये हैं। अब भविष्य में भी वे मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्द्र सिंह से मुलाकात करके हल्के में विकास कार्यों की गति तेज करवाने में अपना योगदान देंगे। इस मौके भाग सिंह सरपंच, मेवा राम पूर्व सरपंच, बलदेव राम, संजू, शैलिन्द्र राम, देवगन, राम आसरा, शमशेर सिंह शेरा नग्गल, बिट्टु पड़ौल, सोहण लाल शर्मा नयागांव आदि भी हाजिर थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed