रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ साईंसिज़ की तरफ से विदाई पार्टी रुखस्त-2019 का आयोजन

अंतिम साल के विद्यार्थियों के फ़ैशन- शो समागम मे भाग लेते
जगदीश सिंह, कुराली: रयात बाहरा यूनिवर्सिटी स्कूल आफ साईंसिज़ के विद्यार्थियों की तरफ से अंडर -ग्रैजुएट और पोस्ट -ग्रैजुएट के सीनियर विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी रुखस्त -2019 का आयोजन किया गया।जूनियर विद्यार्थियों द्वारा पेश की गई संस्कृतिक प्रस्तुतीकरण के साथ विद्यार्थियों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान अंतिम साल के विद्यार्थियों का फ़ैशन- शो समागम का आक्षरण का केंद्र रहा,जिस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन पेश किया और संगीतक माहौल में फ़ैशन -शो के विजेताओं को मिस्टर और मिस फेअरवाल के खि़ताब के साथ भी सम्मानित किया गया। इससे पहले, विदाई पार्टी की शुरुआत डीन डा. हरविन्दर कौर के संबोधन के साथ हुई। उन्होंने अंतिम साल के विद्यार्थियों को जि़ंदगी का सबसे बढिय़ा स्वागत करने का आशीर्वाद भी दिया। इस मौके रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्होंने अकादमिक कदरों कीमतों के साथस शियत निर्माण और शखशियत विकास पर ज़ोर दिया। यूनिवर्सिटी के वाईस -चांसलर डा.दलजीत सिंह ने अनु पयुक्त हुन्नर के महत्व को मशहूर किया और सुनेहरी भविष्य की कामना की। समागम के अंत में अलग -अलग विभागों के मुखियों की तरफ से फ़ाईनल साल के
विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ गरिमापूण विदाई दी गई।