लायन यूथ दल राष्ट्रीय प्रधान को स्वर्णकार संघ प्रधान ने किया सम्मानित

स्वर्णकार संघ के प्रधानसोमनाथ वर्मा गुंदीप वर्मा को सरोपा भेट करस मानित करते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : लायन यूथ दल राष्ट्रीय प्रधान गुंदीप वर्मा द्वारा क्षेत्र में की जा रही सेवा के मद्देनजर आज स्वर्णकार संघ के शहरी प्रधान सोमनाथ वर्मा ने स्वर्णकारी बिरादरी के सदस्यों को साथ लेकर गुंदीप वर्मा को सम्मानित किया। पत्रकारों से वार्तालाप में सोमनाथ वर्माने बताया कि गुंदीप वर्मा ने छोटी उम्र में लोगो की सेवा कर कुराली शहर का एवं स्वर्णकार बिरादरी का नाम रोशन किया है। इस लिए स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने मिलकर गुंदीप वर्मा को सम्मानित किया । इस मौके गुंदीप वर्मा ने कहा कि उनको आज स्वर्णकार संघ की और से सम्मानित किया गया वह इसका आभार कभी नहीं भूल सकते।उन्हें कहा कि मुझे समाजसेवा करने से सच्चा सुखप्राप्त होता है इस लिए मैं निष्काम समाजसेवा करने को ही पहल देता हुं । इस मौके गुंदीप वर्मा के पिता गुरबखश सिंह ने बताया कि उनका बेटा लगातार कम आयु से ही समाज सेवा करने के रास्ते पर चल पडा है इस लिए पुरे परिवार मेंखुशी है कि बेटा नेक व् अच्छा काम कर रहा हैऔर हमे गर्व है कि वह निष्काम सेवा कर आज के नौजवानो के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है । इस मौके काकू वर्मा,प्रशांत वर्मा,डोली वर्मा आदि संघ के सदस्य हाजिर थे ।