वुमेन पॉवर सोसायटी व् भारीतय योग संस्था 5 तारीख तक लगातार करेगा वृक्ष रोपण

वुमेन पॉवर सोसायटी व् भारीतय योग संस्था के सदस्य सिंघपुरा रोड पर पौधे लगाते हुए
जगदीश सिंह, कुराली : वुमेन पावर सोसाइटी की जिला उप प्रधान सुखमिन कौर एवं भारतीय योग संस्थान शाखा कुराली द्वारा सयुक्त रूप में सिंह पूरा रोड पर स्थित ग्राउंड में वृक्ष रोपण किया गया ।इस मौके पर भारतीय योग अभियान के सदस्य राजीव गुप्ता जिला महामंत्री योग संस्थान,अमर सिंह,कलसी,अरुण धीमान, आदि हाजिर थे । उन्होंने बताया कि 5जून तक यह मुहीम लगातार जारी रहेगी क्योकि 5जून को वर्ल्ड एनवाईरमेंट डे मनाया जा रहा है। इस लिए उनकी सोच है कि तब तक शहर में व् शहर के आस पास हरे भरे छायादार पौधे लगाए जायेगें।