आईपीएस स्कूल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया

आईपीएस स्कूल में एनएसएस व्एनसीसी के छात्र तंबाकू के रोकथाम के लिए लोगो को जागरूक करने का प्रणं लेते हुए
जगदीश सिंह कुराली: श्ववि तंबाकू निषेध दिवस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस एनसीसी एवं स्कूल के अन्य छात्रों ने तंबाकू व तंबाकू के अन्य उत्पादों को ना प्रयोग करने की शपथ ली। स्कूल के डायरेक्टर ए.के कौशल एवं प्रिंसिपल पी,संगर ने छात्रों को तंबाकू जैसी चीजों से दूर रहने की सलाह दी और अपने परिजनों को भी समझाने को कहा। एनएसएस एवं एनसीसी इंचार्ज भुवनेश्वर भरद्वाज ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनएसएस और एनसी सी के छात्र इस तरह की मुहिम में आगे बढचढ कर हिस्सा लेते रहते हैं जो आईपीएस स्कूल के लिए गर्व का विषय है। समाज सेवा के कार्य में जितना बच्चा आगे आएगा उसका सामाजिक एवं मानसिक चिंतन बढ़ेगा और समाज धीरे-धीरे प्रगति की रह पर बढने के लिए अग्रसर रहेगा।