मोदी सरकार का नया मंत्री मंडल बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने बांटे लड्डू

भाजपा कार्यकर्ता लोगो को लड्डू बाँट खुशी जाहिर करते हुए
जगदीश सिंह कुराली : नरिंदर मोदी ने जैसे ही दुबारा से नव मंत्री मंडल का गठन किया उसकी
खूशी में भाजपा के सीनियर वर्कर राकेश अग्रवाल,ठाकुर मोहन सिंह,शुशील गुप्ता,अश्वनी कुमार बिट्टू,चैन सिंह चिमा,पवन कुमार,शिव कुमार,राज शर्मा,गोल्डी शुक्ला आदि ने ढोल बजा लड्डू बाँट खुशी जाहिर की भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि देश में अब फिर से प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी जी की देख रेख में विकास होगा और इन 5 सालो में मोदी जी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर चलेेेेगा.