सरकार बलत्कारियो और ऐसे मामलो में समझौता करवाने वालो नेताओं पर भी करे कारवाई :सतनाम धीमान

जगदीश सिंह कुराली : रामगढिया अकाल जत्थेबंदी मोहाली के प्रधान सतनाम धीमान ने पंजाब के अंदर लगातार हो रही बलत्कार की घटनाओ पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जो बच्चों और लडकियों के साथ गलत काम करते है ऐसे गलत काम करने वालों को मौत की सजा होनी चाहिये ,उन्होंने बताया कि ऐसे घिनोना काम करने वाले पीडित परिवार के साथ जो नेता समझौता करवाने वालो होते है उनको अपने जमीर से 100 बार पूछना चाहिए कि वो ऐसे कर क्या साबित करना चाहते है। धीमान ने सरकार से मांग की है कि दिन प्रतिदन बढ रही इन शर्मनाक घटनाओं के बारे में सरकार को ध्यान देना चाहिए और ऐसे केसो में पीडित परिवारों को 1 साल के अंदर अंदर इंसाफ दिलाना चाहिए और ऐसे मामलो में समझौता करवाने वालो नेताओं पर भी कारवाई करनी चाहिए।