सिविल सर्जन के आदेश पर एसएमओ ने चलाई जागरूकता मुहिम

एसएमओ भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में तबाकू से लोगो को रोकने का प्रण लेते हुए
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर कुराली में डॉक्टर वीणा ग्रेवाल सिविल सर्जन एस ए स नगर एवं पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार डॉ भूपेंदर सिंह एसएमओ कुराली कीअगुवाई में 16 मार्च से 31 तक स्पेशल जागरूकता मुहिम चलाई गई। जिस के अंतर्गत शहर के अलग-अलग वार्ड में जा कर डेंटल चेकअप कैंप लगवाए गए और घर-घर जाकर डेंगू मलेरिया और तंबाकू संबंधी लोगों को जागरूक किया गया। सभी मुलाजिमों की तरफ से इस संबंधित शपथ ग्रहण कर कार्यक्रम करवाया गया और तंबाकू ना सेवन करने का प्रण लिया गया। इस कार्यक्रम में यह भी वादा किया गया कि अगर कोई मेरे परिवार,रिश्तेदार तंबाकू का उपयोग करते हैं हम उनको इसके जानलेवा कारणों को बता कर रोकने की कोशिश करेंगे। इसके अतिरिक्त शहर में अलग-अलग वार्डो में जाकर तंबाकू संबंधी17 चालान भी एसएमओ की तरफ से काटे गए।