लडकी के जन्म लेने पर परिवार ने बजाए ढोल बाजे

0

अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ढोल बजा कर घर को खुशी खुशी जाने के समय का दृश्य।

जगदीश सिंह कुराली : समाज में जहाँ लडका पैदा होने पर मिठाईयों बाँटें जातीं हैं,वही आज भी समाज में कई ऐसे लोग है जो लडकियों के पैदा होते ही ऐसे निराश हो जाते है कि जैसे पता नहीं परिवार पर कौन सी आफत आ आ गयी हो पर आज भी देश में कई ऐसे लोग है जिन की सोच काफी बदल चुकी है जो लडकी के पैदा होने पर मिठाई बांटते है खुशी जाहिर करते है। आज सिविल अस्पताल कुराली में जैसे ही एक परिवार जो की वार्ड नंबर 7 दशमेश कलोनी कुराली में रहता है के घर नन्ही परी ने जन्म लिया तो पुरे परिवार न ेखुशी में सिविल अस्पताल में मिठाई बांटी व् ढोल बजा कर खुशी जाहिर की। जब बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिली तो छुट्टी मिलने उपरांत भी परिवार ने घर को बडे सूंदर तरीके से सजा ढोल बजा कर खुशी जाहिर की। इस मौके नवजन्मी बच्ची की माता सपना रानी,पिता मिंटू शर्मा,दादा सोमनाथ शर्मा,दादी कमलप्रीत,चाचा साहिल शर्मा, चाची ब्रिटनी नयन,नानी लक्षमी देवी,मामा सोनू रिंकू ने बताया कि उनका पूरा परिवार खुश है कि उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है उन्हें कहा कि वह चाहते थे कि उनके घर बेटी जन्म ले उनकी यह इच्छा पूरी हो गयी। इस मौके अस्पताल के एसएमओ भुपिन्दर सिंह ने भी परिवार के इस कार्य पर खुशी जताई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed