पूर्व कैबनेट मंत्री कंग ने किया वोटरों का धन्यवाद तिवारी लाएंगे हल्के में बडे प्रोजेक्ट : कंग

पूर्व कैबनेट मंत्री लोगो को सवोंधन करते हुए
जगदीश सिंह कुराली: स्थानीय शहर के सिसवा रोड परस्थित चावला रेस्टुरेंट में पूर्व कैबनिट मंत्री जगमोहन सिंह कंग क्षेत्र के वोटरों का धन्यबाद करने पहुंचे । इस मौके हाजिर लोगो को सवोंधन करते हुए कंग ने कहा कि वह इस हल्के में पिछले 27 सालो से सेवा करते आ रहे है और हल्का खरड उनका परिवार है और वह हल्के के लोगो के साथ अपने परिवार जैसे वयवहार करते है उन्होंने कहा कि लोक सभा हल्का खरड में इस बार चंदूमाजरा को जो वोट पडे वह मोदी के नाम के पडे जब कि चंदूमाजरा के काम से लोग निराश दिखे और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मेहनत सदका 8 सांसद कांग्रेस के पंजाब से बने। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी लोगो के दिलो में बस्ती है जिस कारण लोग कांग्रेस पार्टी के साथ कंधे से कन्धा मिला साथ चलते है। उन्होंने कहा कि हल्का खरड में उनके द्वारा किये गए काम बोलतेहै जिस में पडोल का पूल बनाना,माजरी को सब तहसील बनाना,मोरिंडा को सब तहसील बनाना आदि सेंकडो कार्य ऐसे है जो मैंने करवाए वो काम मैंने तब करवाए जब आप लोगो ने मेरा साथ दिया। उन्हें कहा कि मनीष तिवारी बडे सुलझे हुए नेता है उन्हें पता है कि किस प्रोजेकट को लाने के बाद बेरोजगारी खत्म हो सकती है कैसे लोगो कि जरूरत को पूरा किया जा सकता है । इस लिए मनीष तिवारी जी द्वारा किये काम आप सबके सामने आकर बोलेंगेऔर उनके द्वारा लाये गए प्रोजेकट भी लोगो के बीच में चर्चा का विषय बनेंगे। कंग ने कहा कि अब कुछ समय बाद नगर कौंसिल के चुनाव आएंगे जिस में हम सभी एक जुट होकर काम करेंगे और इस बार हम सब मिलकर नगर कौंसिल में अपनी सरकार बनाएंगे तांकि जो काम अकाली प्रधान नहीं करवा स्की उन सभी रुके हुए कामो को हम कौंसिल में अपना प्रधान बना करवाएंगे। इस मौके जगमोहन सिंह कंग के सपुत्र यादविंदर सिंह बननी कंग,रोमी कंग,शहरी प्रधान नंदी पाल बंसल,यूथ शहरी प्रधान रमाकांत कालिया,महिला शहरी प्रधान जगदीप कौर,पार्षद शिववर्मा,हैप्पी धीमान,राण मुकेश चनालो,जीतीपडियाला,राजपाल बेगडा,अमृत वर्मा,संजीव गोगना,कुलदीपधुन्ना,नोनी शर्मा,दिनेश गौतम,बब्बू गौतम,मैडम मोनिका सूद,मैडम कमलेश चुघ,मैडम अनीता आदि ने भी अपने अपने विचार लोगो से सांझे किए ।