मिशन मिलाप मुहिम के तहत चार लावारिस नागरिको को वारिसों के सुपुर्द किया

लावारिस प्राणियों को वारिसो के सुपुर्द करते हुए संस्था के मुखी
जगदीश सिंह कुराली : शहर में लावारिस लोगों की सेवा सम्भाल कर रही प्रभ आसरा संस्था के प्रबंधकों की तरफ से मिशन मिलाप मुहिम के अंतर्गत चार ओर लावारिस नागरिको को उनके वारिसों के सुपुर्द किया है । इस स6बन्धित जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य प्रबंधक भाई शमशेर सिंह और बीबी रजिन्दर कौर पडियाला ने बताया कि गुरपिन्दर सिंह (38) जो कि घड़ूंआ यूनिवर्सिटी के बाहर भीषण गर्मी में भूखा प्यासा लावारिस हालत में सडक़ पर पड़ा था । उसको कुछ समाजदरदी सज्जन की तरफ से पुलिस की मदद के साथ संस्था में दाखिल करवाया गया था । सेवा संभाल और इलाज उपरांत मिशन मिलाप मुहिम के अंतर्गत गुरपिन्दर सिंह के बताए गए पते पर संपर्क किया गया ढ्ढ उसको घर ले जाने के लिए उसकी माता देहरादून से संस्था पहुँची, उन्होंने बताया कि गुरपिन्दर सिंह घर से गुरुद्वारा नाडा साहब गया था और वापिस नहीं लोटा। वनिता (23) जो कि पुलिस को रेलवे स्टेशन रोपड़ में लावारिस हालत में मिली थी। उसको उसकी बहन जगराव से लेने आई उसने बताया कि वनिता अपने किसी दोस्त के पास नंगल जा रही थी।इसी तरह संदीप कौर (22) दिमाग़ी हालत ठीक न होने के कारण घर से निकल गई थी। उसको उसकी बुआ और भाई घर ले जाने के लिए संस्था पहुँचे ढ्ढ निरमलजीत कौर (50) बिना बताए घर से चली गयी थी और वापिस नहीं लोटी ढ्ढ उसको लेने उसका पति और बेटा संस्था पहुँचे। उन्होंने बताया कि यह अ1सर घर से बाहर घूमने के लिए जाती थी परन्तु एक दिन घर से बाहर गयी और वापिस नहीं आयी। संस्था के प्रबंधकों की तरफ से वारिसों की शिनाख्त करने के उपरांत नागरिकों को उनके वारिसों के सुपुर्द किया गया प्रभ आसरा संस्था गुमशुदा और लावरिस नागरिको की सेवा संभाल और इलाज के लिए काफ़ी लंबे समय से यतनशील है। अब तक मिशन मिलाप मुहिम के अंतर्गत 1141 प्राणीयों को अपने परिवारो के साथ मिला चुकी है।