ट्रैफिक़ पुलिस ने गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित छबील लगाई

छबील और सेवा करते ट्रैफिक़ पुलिस के मुलाज़ीम
जगदीश सिंह कुराली : ट्रैफिक़ पुलिस के मुलाजिमों की तरफ से स्थानीय शहर के बस अड्डे पर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। जून के महीने में पडऩे वाली भीषण गर्मी के कारण और शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित यह छबील लगाई गई। इस मौके राहगीरों ने गर्मी के में ठंडा मीठा पानी पी कर गर्मी से राहत महसूस की। यह छबील ट्रैफिक़ इंचार्ज शाम सुंदर और साथी मुलाजिमों के सहयोग से लगाई गई। ट्रैफिक़ इंचार्ज शाम सुंदर ने बताया कि वह हर साल अपनी नेक कमाई का कुछ हिंसा सेवा के लिए रखते हैं,जिस के साथ समय-समय पर जरूरतमदों की सेवा करते रहते हैं। इस सेवा से उन्हें आत्मिक और मानसिक शांति मिलती है। इस लिए आज साथी मुलाजिमों के सहयोग के साथ इस छबील की सेवा की जा रही है। इस मौके ट्रैफिक़ मुंशी दविन्दर सिंह, हवलदार सरदार सिंह, हवलदार सुखदेव सिंह, मेहर चंद,जगदीश सिंह, राज कुमार, यश पाल और सुभाष कुमार ने छबील में सेवा की।