पीएम किसान निधि योजना का लाभ न मिलने से राजपूत सभा ने जताया रोष

राजपूत सभा के सभी मेंबर रोष वक्त करते हुए
जगदीश सिंह कुराली : पीएम किसान निधि योजना से कुराली के आस पास के गांवों के लगभग सभी किसानों को लाभ मिलना शुरू हो गया है पर स्थानीय शहर के किसान इस योजना से मिलने वाले लाभ से अभी तक वंचित है । किसानों ने संबंधित विभाग से कई बार इस योजना के लाभ न मिलने संबंधी शिकायत की । पर कुराली में योजना से संबंधित विभाग ने उन्हें स्थानीय शहर के सैंकड़ों किसानों को सुची सोंपते हुए कहा कि हम ने तो आपके नाम भेज दिये थे , आपको इस योजना के लाभ का पैसा 1यों नहीं मिला इसके प्रति कुछ नहीं कहा जा सकता । आज इसी समस्या के प्रति रोष जताते हुए , राजपूत सभा कुराली के प्रधान राणा परमिंदर सिंह राठौर की अध्यक्षता में राजपूत सभा कुराली की मीटिंग हुई । इस सभा में चनालों से किसान सरदारा सिंह ,रणधीर सिंह भी पहुंचे थे। सभा को संबोधन के दौरान राणा राजेश राठौर ने कहा कि पीएम किसान निधि योजना से मिलने वाले लाभ से कुराली के सभी किसानों को 1यों वंचित रखा गया? यह बहुत ही हैरानी की बात है । हम इस बात का पता लगाएंगे कि गलती कहां पर हुई है। उस कमी को ठीक करवाकर हर हालत में स्थानीय शहर के किसानों को इस योजना का लाभ दिलाएंगे। उन्होनें सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि वह किसानों को इस योजना का लाभ जल्दी से जल्दी दें। राजेश राठौर ने यह भी कहा कि सरकार किसानों को उनके हक के लिए संघर्ष को मजबूर न करे। राजपूत सभा कुराली के प्रधान राणा परमिंदर सिंह ने संबोधन करते हुए सुझाव दिया कि हमे इस समस्या के समाधान के लिए एक ग्यारहं मैंबरी कमेटी बना लेनी चाहिए जो इस बात का पता लगाए और किसानों को योजना का लाभ दिलाने में सहायता करे। सभा में उपस्थित सभी राजपूत भाइयों और किसानों ने इस बात पर सहमति जताई। सभा में उपस्थित राजपूत भाइयों और किसानों में से राणा राजेश राठौर, राजपूत सभा कुराली प्रधान राणा परमिंदर सिंह, पार्षद राणा लखवीर सिंह लक्की, राणा राजिंदर सिंह काकन, राणा नरेश कुमार, राणा मंगत राम, राणा तेजबीर सिंह, राणा सुरेश कुमार शेशा, राणा महिंदर सिंह,राणा ब्रिज मोहन, चनालों से किसान सरदारा सिंह, परमजीत सिंह को ग्यारहं मैंबरी कमेटी के मेंबर बना कर किसानों की इस समस्या का हल करवाने की जि6मेदारी सोंपी गई। इस मौके पर राणा राज सिंह, राणा श्यामपाल सिंह, लंबड़दार हरीपाल सिंह, राणा लाभ सिंह ल4भी, राणा यशपाल, अच्छर सिंह, राणा सतपाल सिंह स4ाो,राणा सुरिंदर सिंह, मनीष कुमार, राणा महिपाल,पंडित ओमवीर, राणा नेत्रपाल, राणा मातु सिंह, कुक्कु राणा,राणा विवेक कुमार, राणा भुपिंदर सिंह, राणा रणवीर सिंह, बलवीर सिंह, गुरदेव सिंह, राणा राजेश, राणा महावीर सिंह, राणा पवन सिंह, राणा राज सिंह राजु, राणा करण सिंह, राणा राम सिंह, राणा अशीष कुमार ,बलबीर सिंह, सोहन पाल तथा भारी संख्या में राजपूत बिरादरी मौजूद थे।