वार्ड नंबर 17 में गंदे पानी निकासी का निकला हल

डेरे के आगे से पानी की पाइप डालने की महंत धनराज गिर ने करवाई शुरवात
जगदीश सिंह कुराली: वार्ड नंबर 17 खुुशी राम कलोनी के लोगो के लिए गंदे पानी की निकासी न होने के कारण बीमारियों का समाना करना पड रहा था । इस समस्या के खिलाफ खुशी राम कलोनी के लोग कई अधिकारियो से मिल चुके थे उनकी समस्या का हल निकालने के लिए आज डेरा बाबा गुसाई आणा के आगे से पाइप डालने का काम शुरू हो गया है। इस काम की शुरवात डेरे बाबा गुसाई आणा के महंत धनराज गिरी जी की हाजिरी मे महंत ईश्वर गिरी ने गेंती मार काम को शुरू करवाया। इस मौके शहर निवासी हाजिर थे इस मौके राकेश कालिया,जसविंदर सिंह गोल्डी,कमलजीत चावला,कौंसिल प्रधान कृष्णा देवी,उप प्रधान दविंदर सिंह ठाकुर,पार्षद बहादर सिंह ओके,वार्ड पार्षद राणा गुरचरण सिंह,पार्षद कुलवंत कौर पाब्ला,पार्षद गौरव गुप्ता ने डेरा बाबा गुसाई आणा के महंत व् शहर निवासियों का धन्यबाद किया