September 24, 2023

सिंह भगवंतपूरा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

0

स्कूल के बच्चों के साथ समूह स्टाफ मेंबर्स।

जगदीश सिंह कुराली:  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंह भगवंतपूरा में 1 जून से 7 जून तक प्रिंसिपल किरणदीप कौर की अगुवाई में समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने भाषाओ के सुंदर लिखित मुकाबले,लेख मुकाबले डांस,रंगोली,मेहंदी मुकाबले और योग करवा बच्चो को कई चीजे सिखाई गयी। इस कैंप में 5 जून को वातावरण दिवस मनाया गया। इस संबंधित पोस्टर मेकिंग मुकाबले और वातावरण की संभाल विषय पर अपने-अपने सुझाव पेश कर समूह स्टाफ मेंबर्स और विद्यार्थियों की तरफ से पौधे भी लगाए गए। इस मौके मैडम अमरदीप कौर(लेक्चरार पंजाबी), कमलेश कौर और बलविंदर कौर ने विद्यार्थियों को वातावरण की संभाल के बारे में अहम जानकारिया दी। इस मौके मैडम बलवीर कौर, स.गुरप्रीत सिंह, इंदु, नीतू शर्मा, रेखा रानी,स. जसवीर सिंह स.जसवीर सिंह अमरजीत कौर और स.विशाखा सिंह हाजिर थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *