रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में मनाया गया विश्व वातावरण दिवस

0

विश्व वातावरण दिवस मौके यूनिवर्सिटी के वाइस -चांसलर डा. दलजीत सिंह पौधा लगाते हुए।

जगदीश सिंह कुराली:  रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में वातावरण को हरा भरा रखने के मकसद के साथ यूनिवर्सिटी के वाइस -चांसलर डा. दलजीत सिंह और डायरैक्टर हौर्टिकल्चर बी.एस. बेंस की तरफ से विद्यार्थियों के साथ अलग अलग तरह के पौधे लगाके विश्व वातावरण दिवस मनाया गया। इस मौके बोलते डा. दलजीत सिंह ने कहा कि विश्व वातावरण दिवस 2019 के लिए बीट एयर प्रदूषण का विषय है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि बाहर से और अंदर से घरों के हवा प्रदूषण के साथ हर साल सात लाख लोगों की मौत होती है,जिस में, 600,000 बच्चे शामिल हैं। डा. सिंह ने स्टाफ और उपस्थित विद्यार्थियों को संभव तौर पर पौदे लगाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि हवा प्रदूषक हर जगह मौजूद है, जिसका मुख्य कारण बिजली, यातायात, औद्योगिक गतिविधियां, खऱाब अवशेष प्रबंधन और कृषि के अभ्यासों के लिए जैविक ईंधन को साडऩा है। उन्होंने मौजूदा समय में धरती को प्रदूषण से बचाने और आस आसपास को हरा भरा और सुंदर बनाने के लिए पौधे लगाने की महत्ता बारे जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को लगाए गए इन पौद्यों की संभाल और वातावरण को साफ़ सुथरा बनाऐ रखने में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके फेकल्टी सदस्यों और विद्यार्थियों ने कैंपस में अलग -अलग स्थानों पर पौधे लगाए और वातावरण बचाने के लिए कसम भी ली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed