बजीदपुर की पंचायत की तरफ से हरियाली लहर मुहिम शुरू

थाना माजरी मुखी पौधा लगा मिशन की शुरवात करते हुए ।
जगदीश सिंह कुराली: गाँव बजीदपुर स्थित ग्राम पंचायत की और से मिशन हरियाली लहर के अंतर्गत पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है। यह मुहीम सरपंच भुपिन्दर कौर के नेतृत्व में पंचायत सदस्यों और निवासियों के सहयोग के साथ चलाई जा रही। इस मुहिम की शुरवात हरनेक सिंह थाना प्रमुख माजरी की तरफ से पौधा लगा शुरू की गयी। उन्हें पंचायत के इस कार्य की प्रशंसा करते हर एक नागरिक को इस प्रति जिमेंवारी निभाने की अपील की। इसी दौरान सरपंच भुपिन्दर कौर ने कहा कि प्रदूषित हो रहे वातावरण की संभाल के लिए पंचायत की तरफ से स्कूल ग्राउंड और शमशान के साथ गाँव के चौराहे व् खाली स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे और इन की संभाल के लिए भी पुरे यत्न किये जाएंगे। इस मौके पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, सेवा सिंह, मेजर सिंह, रवीन्द्र सिंह, लक्की मावी, नसीब सिंह, जसवीर सिंह, बोबी मावी, दविन्दर सिंह, कुलबीर कौर, अमरजीत कौर, परमजीत कौर आदि गांव वासी हाजिर थे ।