विश्व वातावरण दिवस मनाया

स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूक करते हुए समाजसेवी।
जगदीश सिंह कुराली :शहीद लेफ्टिनट बिक्रम सिंह सरकारी सीनियर सकेंडरी स्मार्ट स्कूल सियालबा के एनएसएस वालंटियर ने विश्व वातावरण दिवस मनाया । इस सवंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्यक्रम अफसर हाकम सिंह ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की देख रेख में एनएसएस वालंटियर ने मोहिंदरा व् मोहिंद्र स्वराज फॉउन्ड्री डवीजन व गांव के सरपंच कुलदीप सिंह के सहयोग के साथ विद्यार्थियों की और से प्रदूषण नामक नाटक करवाया गया। इस रैली में विद्यार्थियों और अधियापको ने लोगो को अधिक से अधिक पेड लगाने के लिए जागरूक भी किया । इस समागम में विशेष तोर पर स्वराज फॉउन्ड्री विमल श्रीवास्तव व् उनकी टीम एवं गांव के सरपंच कुलदीप सिंह,नंबरदार राजकुमार सियालबा,कर्म सिंह ने लोगो को वातावरण बचाने सवंधी जागरूक किया। इस मौके दर्शन सिंह लेक्चरार,हरमेल सिंह आदि भी हाजिर थे।