श्री परशुराम और ख्वाजा जी की मूर्तिया स्थापित कर शोभा यात्रा निकाली

खरड के बाजार में से शोभा यात्रा निकलती हुई।
जगदीश सिंह कुराली : प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला ठठेरेयां में भगवान श्री परशुराम जी और श्री ख्वाजा जी की मूर्तियों की स्थापना की गई । इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए वार्ड की पार्षद सुमन शर्मा ने बताया कि विद्वान् पंडितों की तरफ से 3 दिन पूजा-अर्चना करने के उपरांत आज मूर्तियों की स्थापना की गई। इस समारोह में विशेष तौर पर स.जगमोहन सिंह कंग पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब और शिवसेना प्रधान निशांत शर्मा भी पहुंचे। मूर्ति स्थापना के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर शहर के मेन बाजार में से ढोल नगारे बजा शोभायात्रा निकाली गई। उन्होने बताया कि भगवान श्री परशुराम जी भगवान विष्णु जी के छठे अवतार थे उन्होंने बताया कि जल्दी ही भगवान परशुराम जी के नाम से एक सुंदर गेट भी बनवाया जाएगा। इस प्रोग्राम में कमल किशोर शर्मा,अमृत शर्मा,संजीव शर्मा,राजीव शर्मा,कुलदीप शर्मा,श्याम लाल शर्मा,प्रेम,स्वरूप शर्मा,सुभाष शर्मा,अश्वनी कुमार,संजीव करबल,गौरव,यशपाल बंसल सिटी कांग्रेस प्रधान,रेनू शर्मा सिटी महिला कांग्रेस प्रधान,सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।