हेडकॉन्स्टेबल भूपिंदर सिंह बने एएसआई

सिटी एसएचओ मैडम संदीप कौर व् सब इंस्पेक्टर उमा देवी भूपिंदर सिंह को स्टार लगाते हुए।
जगदीश सिंह कुराली: कुराली सिटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल भूपिंदर सिंह को उनके द्वारा की जा रही सेवा के मद्देनजर जिला मुखी की ओर से एएसआई नियुक्त किया गया है। आज सिटी एसएचओ मैडम संदीप कौर व् सब इंस्पेक्टर उमा देवी ने भूपिंदर सिंह को स्टार लगा उन्हें मुबारकबाद दी।