7 वें विशाल भगवती जागरण का कार्ड जारी

जागरण का कार्ड रिलीज करते हुए सेवादार।
जगदीश सिंह कुराली : स्थानीय शहर कुराली के वार्ड न 17 मे समूह मार्किट की तरफ से 15 जून को होने वाले 7 वें विशाल भगवती जागरण का कार्ड आज जारी किया गया। इस मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिट्टू गौतम ने बताया कि यहां जागरण 6 वर्षो से लगातार करवाया जा रहा है और इस बार 7 वां जागरण महामयी की कृपा से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जागरण में इंटरनेशनल गायक विक्की बादशाह,अवि औजला (मिंटा) और शेखर वर्मा कुराली वाले माता का गुणगान कर भगतो को माता के चरणों के साथ जोडेगे। उन्होने बताया कि यह जागरण रात 9 वजे प्रारम्भ किया जायेगा और इस दिन सुबहे से भगतो के लिए ठन्डे मीठे पानी की छबील लगायी जाएगी और रात को जागरण शुरू होने से पहले विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा। इस मौके सभी सेवादारों ने लोगो से निवेदन किया कि इस जागरण में माता का गुणगान सुन खुशिया प्राप्त करे। आज जागरण का कार्ड जारी करते समय गुरी,जतिन ,जसबीर सिंह,सौरव,जीत वर्मा ,इस्माइल खान आदि उपस्थित थे।