चंदूमाजरा व् गिल ने हल्का खरड़ के गाँवो में किया धन्यवादी दौरा

हल्का खरड के गांव में प्रो चंदूमाजरा व् राणा गिल को सम्मानित करते हुए गांव वासी।
जगदीश सिंह कुराली :लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब से शिअद भाजपा के सांझे उमीदवार प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा द्वारा लगातार वोटरों का धन्यवाद करने के लिए गांव गांव जाकर उनका धन्यवाद किया जा रहा है । इसी मद्देनजर रविवार को हल्का खरड़ के गांव पर्छ,स्युंक,मियांपुर चंगर,लुबानगढ,कालेवाल में हल्का खरड के इंचार्ज राणा रंजीत सिंह गिल की देख रेख में पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने धन्यवाद दौरा किया । पत्रकारों से वार्तालाप में प्रो चंदूमाजरा ने कहा कि हार और जीत हर चुनाव मैदान में किसी न किसी की बनी हुई है वह बेशक हार गए पर वह आज भी लोगो के साथ कंधे से कन्धा मिला खडे है उन्होंने वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब भी किसी को उनसे काम पडे तो उन्हें फोन करे वह उनकी सेवा में हर समय हाजिर है या फिर उनके घर मिलने आये उनके दरवाजे लोगो के लिए हर पल खुले है। इस मौके राणा गिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोल जीत दर्ज की है जब कि विधान सभा चुनाव में किये वादों से भी इनके नेता भागते दिखते है । उन्हें कहा कि हार और जीत उनके लिए मायने कम रखती है उनका मानना है कि जीत कर अच्छी तरह से सेवा की जा सकती है हार कर सेवा करने के लिए किसी दूसरी पार्टी पर निर्भर रहना पडता है उन्हेंने लोगो में इस बात की खुशी जाहिर की कि देश में फिर से प्रधान मंत्री मोदी सत्ता पर काबिज हुए है इस लिए वह अपना काम सही तरीके से कर पाएँगे। इस मौके उनके साथ एसजीपीसी सदस्य अजमेर सिंह खेडा,चौधरी अर्जन सिंह कांसल,सरबजीत सिंह कादिमाजरा,हरदीप सिंह,रणधीर सिंह धीरे आदि हाजिर थे।