फाईनेंसर पर अज्ञात लोगो ने चलाई 2 गोलिया,मामला दर्ज

परवीन गिल जिस पर हमला हुआ
जगदीश सिंह कुराली :सिटी पुलिस को दी शिकायत में परवीन गिल पुत्र प्रेम सिंह गिल गाँधी नगर जींद ने बताया कि वह अपने फार्म हाउस बरदार रोपड से अपनी मारुती आल्टो सिल्वर रंग की कार में सवार होकर कुराली बाईपास होप्ते हुए पंचकूला जा रहा था उसने बताया कि जब वह गांव पडियाला बाईपास के नजदीक प्रभ आसरा ओवर ब्रिज के पास से गुजरा तो मेरी कार के पीछे अज्ञात स्कॉर्पियो चालक ने मुझे नुक्सान पहुँचाने के इरादे से जोरदार टक्क्र मारी और गाडी के टकराते ही उसने पिस्तौल से मेरी और दो फायर

किये जो की मेरी कार की डिगी में लगे और मैंने घबरा कर अपनी आल्टो कार भगा ली और स्कॉर्पियो कार में सवार अज्ञात वयक्ति अपनी गाडी से मेरा पीछा करते रहे तब मैं खरड शहर में से होता हुआ सेक्टर 38 चंडीगढ से होते हुए नियु चंडीगढ वहां से गांव रामपुर टप्परिया अपने पिता के दोस्त के घर आ गया। वह स्कॉर्पियो कार मेरा पीछा करते हुए ब्लाक माजरी तक आयी तो मैंने अपने पिता प्रेम सिंह को भी वहां बुलाया और कुराली सिटी थाने में इस बाबत शिकायत दी। परवीन गिल ने बताया कि वह स्वीविंग पूल और फाइंनेस का काम सेक्टर 12 में स्थित एक स्कूल में करता है जो पंचुकला में है इस शिकायत पर जाँच करते हुए सिटी इंचार्ज मेडम संदीप कौर ने एफआईआर नंबर 0048 धारा 307,427,34 आई पीसी और 25/27-54-59 अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है मैडम संदीप कौर ने बताया कि इस मामले सवंधी बारीकी से पूरी जाँच की जा रही है और जो भी इस केस में आरोपी होंगे उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।