चनालों में निर्जला एकादशी पर छबील लगा बाटा प्रसाद

छबील में सेवा करते हुए सांझा कलब के सदस्य
जगदीश सिंह कुराली: निर्जला एकादशी पर शहर के विभिन्न स्थानों पर ठंडे मीठे पानी की छबील तथा लंगर लगाए गए। वहीं साँझा 1लब शिव मंदिर चनालों की ओर से शिव मंदिर के महंत बाबा ध्रुव गिर की रहनुमाई में मीठे पानी की छबील का आयोजन किया । इस मौके उनकी और से चने और फलो का प्रसाद भी बाटा गया।बाबा ध्रुव गिर ने बताया कि यह छबील कई वर्षो से लगातार लगाई जा रही है। मानयता है कि हर वर्ष निर्जला एकादशी के दिन जो लोग दान और छबील लगाते हैं उनके सारे कष्ट कट जाते है। इस दिन दान करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति भी मिलती है।इस मौके मुकेश राणा पूर्व पार्षद,संजू चौधरी प्रधान सांझा कलब,सुरिंदर राणा,नरायण,श्याम लाल,भोला, लकी धीमान,मेजर सिंह, पंकज ,रोहित ,निसर्ग,बबला भगत,संदीप,गुरजिंदर धीमान अदि उपस्थित थे।