प्रभ आसरा में बुज़ुर्ग की हालत गंभीर

बुज़ुर्ग बाबू राम की फाइल फोटो
जगदीश सिंह कुराली: शहर की हद में पड़ते गांव पडिय़ाला में लावारिस लोगों की सेवा संभाल कर रही प्रभ आसरा संस्था में रह रहे बाबू राम की हालत काफ़ी गंभीर बनी हुई है। सस्था के मु2य प्रबंधक भाई शमशेर सिंह पडिय़ाला और बीबी रजिन्दर कौर पडिय़ाला ने बताया कि तारीख़ १९ जुलाई २०११ को बाबू राम ७८ मानसिक और शारीरिक रूप से अपाहिज बुज़ुर्ग को लावारिस होने के कारण हंस राज धर्मशाला पी. जी.आई, चण्डीगढ़ की तरफ से संस्था में दाखि़ल करवाया गया था। उन्होंने बताया कि दाखि़ले उपरांत बाबू राम की मानसिक और शारीरिक हालत ठीक नहीं थी। जिस कारण उसका इलाज संस्था की तरफ से लगातार सै1टर १६ के सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से अचानक उसकी हालत चिंताजनक हो गई और उसको प्रबंधकों की तरफ से सै1टर १६ के अस्पताल में दाखिल करवाया गया और अब उसकी गंभीर हालत में कोई सुधार न आने पर डा1टरों की तरफ से उसको जवाब दे दिया गया है। प्रबंधकों की तरफ से उसको संस्था में शिफट कर लिया गया है जहाँ उसके स्वास्थ का ध्यान रखा जा रहा है। संस्था ने उसके वारिसों और नज़दीकी संबधियो से अपील की कि जो भी बाबू राम को मिलना चाहता है या जनता है वह संस्था के साथ संपर्क कर सकता है।