त्युड के नौजवान ने मनाया मिथुन चक्रवर्ती का 69 वां जन्म दिन

केक काट मिथुन चक्रवती का जन्मदिन मानते हुए बिशना चौधरी।
19 साल से अपना जन्म दिन छोड मिथुन का जन्म दिन मना रहा है चौधरी
जताई मिथुन चक्रवाती से मिलने की इच्छा
जगदीश सिंह कुराली :कस्बा त्युड के नौजवान व् कमेडी कलाकार बिशना चौधरी ने इस साल भी अदाकार मिथुन चक्रवर्ती का 69 वां जन्म दिन अपने घर पर रखे एक प्रोगराम दौरान लोगो की हाजरी में केक काटा और मिठाईयों बाँट मनाया । इस दौरान पत्रकारों से जानकारी सांझी करते चौधरी ने बताया कि वह बचपन में ही चक्रवर्ती की अदाकारी और उनकी कार्य शैली से प्रभावित होने के कारण उन के दीवाने हो गए है। उन्होंने बताया कि इस लिए चाहे उन्होंने अपना जन्म दिन पिछले 19 सालो से कभी नहीं मनाया परन्तु वह अपने जनून सदका पिछले 19 सालों से मिथुन चक्रवाती का जन्म दिन मनाते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने मिथुन चक्रवाती की सभी 350 फिल्मे भी देखी है इस तरह उन्होंने अपनी खुशी लोगो के साथ सांझी करते हुए मिथुन चक्रवती से मिलने की इच्छा जताई। इस मौके आप नेता जगदेव सिंह मलौया, कांग्रेसी नेता अमन बेदी, समाजसेवी सिकन्दर सिंह, रवीन्द्र सिंह वजीदपुर और गुरविन्दर माजरी भी उपस्थित थे