हेड कॉन्स्टेबल पाल चंद एएसआई नियुक्त

जगदीश सिंह कुराली : हेड कॉन्स्टेबल पाल चंद पुलिस विभाग में काफी लम्बे समय से डट कर ड्यूटी कर रहे है उनकी सेवा को देखते हुए उन्हें डीएसपी दीप कमल व् एसएचओ निधान सिंह ने स्टार लगा एएसआई नियुक्त किया है पत्रकारों से वार्तालाप में निधान सिंह ने बताया कि पाल चंद ऐसे वयक्ति है जो की ड्यूटी को बडे ही तनदेही से निभाते है ।