पानी बचाने की हर इंसान को करनी चाहिए कोशिश : ध्रुव

0

जगदीश सिंह कुराली : भारत में जल संकट अब हमारे भविष्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक बन चुका है। हालांकि दूसरे देशों की तुलना में भारत एक जल समृद्ध देश है। हमारे यहां औसतन हर साल 4000 बिलियन क्यूबिक मीटर के करीब बारिश होती है। लेकिन एक समस्या यह है कि इसका आधे से कम इस्तेमाल लायक होता है। बाकी हिमालय में बर्फ के रूप में रहता है, या फिर जमीन की गहराई में चला जाता है। दूसरी बात यह है कि हमारी आबादी पिछले 70 वर्षों में 30 करोड़ से बढक़र 130 करोड़ हो गई है, इसलिए प्रति व्यक्ति का पानी का हिस्सा कम हो गया है। पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए समाजसेवी ध्रुव मनारो ने कहा कि जल है तो जीवन है इस लिए हमे हर समय हर वक्त पानी बचाने की कोशिश करनी चाहिए। ध्रुव ने कहा कि अगर हम पानी बचाते है तो आने वाले समय में पानी की दिकत का सामना नहीं करना पडेगा और अगर पानी बर्बाद होता रहा तो बिना पानी के जीवन नर्क बन जायेगा। इस लिए जहां नल खुला दिखे तभी बंद करदे,ब्रश या शेव करते समय पानी डिब्बे में ले,गाडी बाल्टी में पानी भर धोये आदि कार्य कर पानी बचाने के लिए कार्य करे और लोगो को जागरूक करे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed