सियालबा के प्रिंसिपल गुरशेरसिंह की बदली का विरोध

0

स्मार्ट स्कूल सियालबा का खूबसूरत मेन गेट

प्रिंसिपल गुरशेर सिंह केअध्य्क्षता में स्कूल का नाम पंजाबमें हो रहा रोशनबदली रद करने की गुजारिश,नहीं तो करेंगे संघर्ष नुकसान कीजुमेवारी सरकार की

कुराली/ जगदीश सिंह : सकतर स्कूल शिक्षाविभाग की और से जारी हुक्म के अनुसार शहीद लेफटीनैट सरकारी सीनियर सकेडरी स्मार्ट स्कूल सियालबा के प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की बदली सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल नवाशहर बडाला में करने के हुक्मो का समूह ग्राम पंचायत व् क्षेत्र के कई गाँवो की पंचायतो ने विरोध किया है ।पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कुलदीप सिंह सरपंच (सियालबा),राज कुमार सियलाबा (नंबरदार),डिंपल सरपंच (फतेहपुर),जगदीप सिंह सरपंच (माजरी),अवतार सिंह सरपंच (खेडा),गुलजार सिंह सरपंच (झंडेमाजरा),मियां जी सरपंच (चंदपुर) आदि ने स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल गुरशेर सिंह कीबदली रद करने की मांग करते हुए कैबनेट मंत्री वजिंदर सिंगला, एजुकेशन डिपार्टमेंट सचिव कृष्ण कुमार से मुलकात की है ।पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए इन्होने बताया कि स्मार्ट स्कूल सियालबा के प्रिंसिपल गुरशेर सिंह कि देख रेख में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है । जहां क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों की गिनती 200 के करीब है वही प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की मेहनत सदका इस स्कूल में 750 के करीब छात्र अच्छी शिक्षा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है उनकी बदौलत ही स्कूल में शिक्षा का स्तर प्रतिदिन बढ रहा है। इन्हे कहा कि पढाई के साथ साथ स्कूल में स्वच्छता देखने के लिए क्षेत्र के लोग स्कूल में पहुँच कर प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की तारीफ करते नहीं थकते। स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त कर क्षेत्र के बच्चे स्कूल का व् अभिवावको का नाम रोशन कर रहे है। इन्होने प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की बदली को रद करने की मांगकरते हुए कहा कि बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिएअगर प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की बदली रद न कि गयी तो वह संघर्ष करेंगे और अगर उस संघर्ष में किसी का कोई नुक्सान होता है तो उसकी जुमेवारी भी सरकार की होगी। इन्होने कहा कि गुरशेर सिंह कि जगह जिस प्रिंसिपल कोस्कूल में प्रिंसिपल लगाया जा रहा है उस पर अपशब्द बोलने के इल्जाम लगाए गए है जिस कारण उस इंसान को स्मार्ट स्कूल सियालबा में जबरन न थोपा जाये क्योकि स्कूल में इस समय बिलकुल शांत माहौल है और बच्चे पढाई कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे है।इन्होने चेतवानी दी कि अगर सरकार ने अब भी प्रिंसिपल गुरशेर सिंह की बदली के हुक्मरद नहीं किये तो नए प्रिंसिपल को स्कूल में नहींआने दिए जायेगा। जिस के फल स्वरूप स्कूल के मेन गेट पर ताला जड सभी गाँवो की पंचायतो को साथ लेकर स्कूल के गेट के बाहर पक्का धरना लगा दिया जायेगा। इस मौके नंबरदार राजकुमार सियालबा ने बताया कि इस समय स्कूल में 750 के करीब बच्चे पढ रहे है और
हर साल स्कूल में बच्चो की गिनती बढ रही है क्योकि प्रिंसिपल गुरशेर सिंह स्कूल को अपने परिवार की तरह प्यार करते है और उनकी भावनाये स्कूल से पूरी तरह जुडी हुई है । इसमौके गांव सियालबा के सरपंच कुलदीप सिंह ने कहा कि स्कूल में नए लगाए जा रहे प्रिंसिपलमलकीत सिंह को बुरे वयवहार के कारणआरोपी साबित कर इस स्कूल में भेजा जा रहाहै जो कि सरासर गलत है उन्होंने कहा कि अगरकोई अधियापक या प्रिंसिपल गलत वयवहार या अपशब्द बोलता है उस पर कारवाई करते हुए उसकी इंक्रीमेंट बंद की जाये या लोग बुक में शिकायत लिख कर घर बिठाये जाये नाकिअच्छे चल रहे स्कूल का माहौल बिगाडा जाये।उन्होंने कहा कि सजा के एवज में उन्हेंशानदार स्कूल दिया जा रहा है जब कि अच्छा स्कूल बनाने के लिए प्रिंसिपल गुरशेर सिंहके साथ बुरा वयवहार किया जा रहा हैउन्होंने उन्होंने प्रिंसिपल गुरशेर सिंह कीबदली रद करने की अपील की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed