किसानों को वैज्ञानिक तर्ज पर मुर्गी पालन के लिए दिया प्रशीक्षण

किसानो को मुर्गी पालन सवंधी जानकारी दते हुए।
जगदीश सिंह कुराली : कृषि विज्ञान केंद्र मोहाली, गुरू अंगद देव वेटनरी और एनिमल साईंज युनिवर्सिटी लुधियाना ने स्थानिय शहर के मॉडल टाउन में अपने परिसर में वैज्ञानिक तर्ज पर पोल्ट्री फार्म चलाने के लिए 7-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में सत्रह किसानों को मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर डॉ. यशवंत सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों और युवाओं को मुर्गी पालन के लिए संसाधनों के सही उपयोग संबंधी, खेती संबंधी कार्यों से प्रति इकाई क्षेत्र में वृद्धि और लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया । उन्होनें के .बी .के . मोहाली और लुधियाना युनिवर्सिटी की तरफ से दी जाने वाली सहुलतों के प्रति भी अहम जानकारी दी कैंप मे प्रोफै़ेसर वागवानी डॉ. शशीपाल, सहायक प्रोफेसर डॉ. पारुल गुप्ता, सहायक प्रोफेसर डॉ. विकास फुलीया,डॉ. रोहित अग्रवाल,डॉ. प्रियंका यादव ने भी कैंप में आए लोगों को खेती सहायक कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर डायरेक्टर सीपीडीओ चंडीगढ़ डॉ.कामना वार्तकारी ने भरोसा दिलाया कि वह कम मुल्य पर किसानों को उपकरण दिलाएंगे और भविष्य में भी के.वी.के ऐसे प्रोग्रामों में सहयोग करते रहेंगे ।